देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ फिर से जंतर-मंतर पर 1 दिन का धरना प्रदर्शन –
जय भीम साथियों – देश में बढ़ती लगातार महंगाई और बेलगाम होती बेरोजगारी यह बहुत ही पीड़ादायक है खासकर उन युवाओं के लिए जो रोजगार की चाह रखते हैं और महंगाई बहुजन समाज के लिए जो कि सदियों सदियों से पीड़ित शोषित समाज है उसके लिए बहुत कष्ट दाई है इसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमने यानी कि राष्ट्रीय युवा संघ बैनर तले दिल्ली में जंतर मंतर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया था और सरकार ने महंगाई को कुछ हद तक कम भी किया था लेकिन अब यही सिलसिला फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है अब हम सभी ने तय किया है राष्ट्रीय युवा संघ के बैनर तले हम देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ फिर से जंतर-मंतर पर 1 दिन का धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं उसी की प्लानिंग के लिए आप सभी के साथ सलाह/राय बहुत जरूरी है और आपसी सहमती भी बहुत जरूरी है इसलिए 15-मार्च दिन मंगलवार दोपहर -12:00 बजे, दलित प्रेरणा स्थल नोएडा में हम आपको आमंत्रित करते हैं अगर आप इस मुद्दे को जरूरी समझते हैं तो अपना कीमती समय……….
साथियों सैकड़ों लोगों से भी ज्यादा इस प्लानिंग का हिस्सा बनने की अपनी सहमति दर्ज करा चुके हैं और क्योंकि 15 मार्च रहबर मान्यवर कांशी राम साहब जी का जन्मदिवस है तो इस इस दिन पर हमने यही जरूरी समझा कि क्यों ना बहुजन प्रेरणा स्थल पर ही इस लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाए, जैसा कि हम पहले भी बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपना धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और अब महंगाई और बेरोजगारी लगातार बेलगाम होती जा रही है तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि फिर से सरकार को इस ओर ध्यान केंद्रित करना बहुत जरूरी है क्योंकि 15 मार्च का दिन बहुत शुभ है और आप सभी कि राए से हम सब वहीं मिलना चाहते हैं तो एक पंथ दो काज यह भी साबित होगा और हम सभी लोग सैकड़ों सैकड़ों नहीं बल्कि हो सकता है हजारों की संख्या में वहां पहुंच कर आपसी चर्चा करें !
और 1 दिन सुनिश्चित करें कि किस दिन हम दिल्ली में जंतर मंतर पर लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे, RYS Youth अब चुप नहीं बैठने वाला अपने अधिकार के लिए जो हमें बाबा साहब ने दिए हैं उसके लिए हम जरूर लड़ेंगे सरकार जब तानाशाही की तरफ बढ़ रही है – यह आवाज बुलंद होना लाजमी है आप सभी के आने का इंतजार रहेगा !!









