PM Modi शनिवार को चीन के तियानजिन पहुंचे. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा लहराते और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखाई दिए, एयरपोर्ट पर मोदी का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा लहराते और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखाई दिए. पीएम मोदी यहां रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. PM Modi ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘तियानजिन पहुंच गया हूं. एससीओ समिट के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं से गहन चर्चा का इंतजार है.’ इस बार समिट को लेकर दुनिया की नजरें खासतौर पर मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर हैं. सात साल बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने बातचीत होगी I

ट्रंप-टैरिफ के बीच प्रधानमंत्री मोदी-जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात
PM Modi की इस यात्रा का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि हाल ही में भारत-अमेरिका रिश्तों में खिंचाव आया है. वॉशिंगटन द्वारा लगाए गए टैरिफ विवाद ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल पैदा की है. ऐसे में मोदी-शी मुलाकात को अमेरिका और यूरोप भी बारीकी से देख रहे हैं PM Modi की पुतिन से भी मुलाकात होने की संभावना है. रूस से भारत की तेल खरीद पर अमेरिकी दबाव और टैरिफ को लेकर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. हाल ही में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आए थे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत के बाद दोनों देशों ने सीमा पर शांति और सहयोग बढ़ाने के लिए कदम उठाने की घोषणा की थी.

Writer – Sita Sahay











